भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह समय नहीं है / शिवनारायण जौहरी 'विमल'
Kavita Kosh से
					
										
					
					नहीं है यह समय
नहीं है यह समय 
मसनद लगाए बैठ 
हुक्का गुडगुड़ाने का 
पान का बीड़ा दबा
रस पान करने का 
न रंगीन पतंगें उड़ाने 
होटलों मेँ ऐश करने का
समय है गलवान घाटी का
गरदन मरोड़ देने का
सीमा पर कुर्बान होने का
खून देने खून पीने का॥
	
	