भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यह समय / कात्यायनी
Kavita Kosh से
यह समय है
या राख और अंधेरे की बरसात ?
बेहतर है
आग लगे
जंगलों की ओर मुड़ जाना !
रचनाकाल : मई 1993