भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यां का दस्तूर यकायक न बदल जाए कहीं / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यां का दस्तूर यकायक न बदल जाए कहीं ।
आतिशे-अश्क से पत्थर न पिघल जाए कहीं ।।

तीरगी से बड़ी मुश्किल से हुए हैं मानूस
घुप अन्धेरे में कोई शमअ न जल जाए कहीं ।

इतनी गुंजान ख़मोशी भी मुज़िर है जानां
अपनी आवाज़ से तू ख़ुद न दहल जाए कहीं ।

यूँ तो सहमा हुआ कोने में पड़ा है बेहिस
दिल तो दिल है न कोई चीख़ निकल जाए कहीं ।

हर घड़ी दोस्त मोहब्बत की हिफाज़त करना
आग पे रक्खा है दिल खूं न उबल जाए कहीं ।

देके ख़्वाबों के खिलौने उसे बहलाया है
आँख खुलते ही तबीयत न संभल जाए कहीं ।

हज़रते सोज़ ग़ज़ल का तो ये किरदार नहीं
आपका ज़ोम रहे-चश्म न ढल जाए कहीं ।।