भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यात्रा (पाँच) / शरद बिलौरे
Kavita Kosh से
अतुल कहो तो अतुल
रेखा कहो तो रेखा
मनु कहो तो मनु
रेल के जादुई संगीत में
लगातार बजते हैं सोचे हुए नाम।
और आँख बन्द करते ही रेल
विपरीत दिशा में
घर की तरफ़ दौड़ने लगती है।
कितना साफ़ दिखता है
रेल में बैठे-बैठे
हज़ारों मील दूर का घर।