भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यादें-धूप / सरस्वती माथुर
Kavita Kosh से
11
धूप -सी यादें
सूरज से उतरी
मन धरा पे
12
मन -तितली
यादों के फूलों पर
मँडराती -सी
13
मन लहरें
दरिया के पानी-सी
बहती यादें
14
यादें बहकीं
छलकते जाम -सी
मन छलका
15
मन आकाश
चमकती हैं यादें
चाँद तारों -सी
16
यादें अंकित
मन कैनवास पे
तस्वीरों जैसी
17
खामोश यादें
आँखों में आँसू बन
शाम -बरसीं
18
यादों के लम्हें
साथ-साथ चलते
दोस्त हो गए
19
स्वेटर बुना
यादों -भरी ऊन से
मन -सलाई
20
शहनाई -सी
मन की दुनिया में
गूँजती यादें