अग जग की बातें मेरे किस काम की।
यादें लगी सताने तेरे नाम की॥
जैसे जैसे दिन ढलता तन
मन थकता-सा जाता है,
जीवन का यह गतिमय पहिया
चलता रुकता-सा जाता है।
ऐसे में दो घड़ी मिले विश्राम की।
यादें लगी सताने तेरे नाम की॥
कैसे उसे भुलाये कोई
बसा रहे जो नित तन मन में,
रोम रोम में हर धड़कन में
सांसो के गतिमय स्पंदन में।
उसके रंग सजाती बेला शाम की।
यादें लगी सताने तेरे नाम की॥