यादें / अरविन्द यादव
हर पल टहलती हैं तुम्हारी यादें
मेरे हृदय में
और न जाने कहाँ-कहाँ ले जातीं है मुझे
खींचकर अपने साथ
कभी बडे़ शहर के बड़े लॉन में
जहाँ बैठा देख शायद जलकर
भाग जाता था सूर्य भी
बैठने को प्रियतमा कि गोद में
कभी उस छत पर
जहाँ से देखते थे सुबह-शाम
वह शहर और शहर का नजारा
जो अब लगता है एक अधूरा-सा ख्वाब
कभी नूतन वर्ष में ग्रीटिंग की उस दुकान पर
जहाँ न जाने कितने व्यथित चेहरे
रहते थे खड़े, करने को दीदार
अपने चाँद का
कभी आइसक्रीम की दुकान
तो कभी चाऊमीन की ठेल
जिन्हें देखकर आज भी भर जाता है मन
एक अपूर्ण रिक्तता से
चार होती आँखों की
स्कूल की क्लास की वह बेंन्च
जहाँ पहुँच जाता हूँ आज भी
सोचकर तुम्हें
आज सोचता हूँ तो बस यह
कि अब तुम क्यों नहीं
क्यों चलीं आतीं हैं, तुम्हारी यादें
अकेली, बिना तुम्हारे।