भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यादें / आशीष जोग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


हर साँझ के धुंधलके के साथ,
दायरे कुछ यादों के,
और गहरे हो जाते हैं!
और बरसों से सहेजे ज़ख्म,
रात के सूनेपन में,
कुछ और हरे हो जाते हैं!!

हर बार न जाने क्यूँ,
मन का अन्वेषी,
चुराकर कुछ पल,
पहुँच जाता है,
उस वीरान महल में,
खींचने उन धूल भरे फर्शों पर,
आड़ी तिरछी कुछ लकीरें,
उँगलियों की पोरों से!

और वापस आने पर,
अपराधी भाव से,
अपनी धुल भरी उँगलियों को,
छिपाने की वह असफल कोशिश,
कुछ पूछने पर
वही असमंजसी मुस्कान
जैसे उसके कान फिर बहरे हो जाते हैं!!

हर साँझ के धुंधलके के साथ,
दायरे कुछ यादों के,
और गहरे हो जाते हैं!
और बरसों से सहेजे ज़ख्म,
रात के सूनेपन में,
कुछ और हरे हो जाते हैं!!