भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यादों ने क्या ज़ुल्म किए दिल जानता है / राज़िक़ अंसारी
Kavita Kosh से
यादों ने क्या ज़ुल्म किए दिल जानता है
कैसे हम कल रात जिये दिल जानता है
किन लोगों का हाथ रहा बरबादी में
किस किस ने एहसान किये दिल जानता है
टूटे ख़्वाबों की किरचों ने सारी रात
आंखों पर क्या जब्र किये दिल जानता है
ग़ैर तो आख़िर ग़ैर थे उनसे क्या मतलब
अपनों ने जो ज़ख़्म दिये दिल जानता है
हमको अपने ग़म पोशीदा रखने थे
हमने कितने अश्क पिये दिल जानता है