भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

याद दिलाने के लिए / प्रेरणा सारवान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बरसों हुए
अब वो
उसकी ज़िन्दगी में नहीं है
लेकिन फिर भी है
जैसे तस्वीर होती है
जैसे अतीत होता है
जैसे यादें होती है
जैसे आवाज़ होती है
जैसे लिखे हुए
लफ्ज़ रह जाते हैं
जैसे जख़्म के बाद
कोई निशान रह जाता है
जैसे किसी बात का
मलाल रह जाता है
हाथ छोड़ कर चला जाता है कोई
लेकिन ख़्याल रह जाता है
जैसे अच्छी बुरी
गन्ध रह जाती है
किसी उजले वस्त्र पर
कोई बदनुमा दाग़ रह जाता है
जैसे कड़वी, कसैली चीजों का
स्वाद रह जाता है
हमेशा उस दर्दनाक पल की
याद दिलाने के लिए
ऐसे ही वो नहीं हो कर भी
उसकी ज़िन्दगी में
रह गया है।