भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
याद से बाहर / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
क्या कुछ हो गई वह
कि
याद है वह
और वह नहीं है
याद से बाहर
मूर्तविधान में
रचनाकाल: २२-१०-१९७०