भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

याद / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जैसे कुछ खोए और खोकर वह मिले नहीं
फिर भी उस खोए की याद बस रहे
वैसे तुम खोयीं मैं खोया
खोकर फिर मिले नहीं आपस में
याद ही बच रही।

रचनाकाल: ०३-१०-१९६०