भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
याद / देवेन्द्र कुमार
Kavita Kosh से
धूप जब
दिशाओं में फैलेगी
तुम न कहोगे जो
वह कह लेगी
सुने को और
अनसुनी करके
दूर-दराजों में
तिनके भर के
याद तुम्हारी
नई जगह लेगी
हर-भरा सन्नाटा
टूटेगा
ऐसा कोई अंकुर
फूटेगा
जाने का रास्ता
सुबह देगी
आएगी बात
घूम-फिर करके
दाँतों को अँगुली पर
गिन करके
मुँह के अन्दर ज़ुबान
रह लेगी