भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
या खुद को अर्पित कर दोगे / सर्वत एम जमाल
Kavita Kosh से
या खुद को अर्पित कर दोगे
या फिर परिवर्तित कर दोगे
लोग अगर खामोश पड़े हैं
तुम भी कुछ घोषित कर दोगे
सभी जानते हैं सच्चाई
फिर भी सम्मोहित कर दोगे
आँख उठाए जो भी उसकी
आजादी सीमित कर दोगे
इतनी मेहनत लोगों पर क्या
मुर्दों को जीवित कर दोगे
खुद को भी पीड़ित कर दोगे
आखिर कब अर्पित कर दोगे
इतना प्रेम लुटाते हो क्या
मुझको भी सीमित कर दोगे
इतने आश्वासन देते हो
कब तक मेरा हित कर दोगे
एक लहू पर सौ निविदाएं
किसको आवंटित कर दोगे
भूक, गरीबी, शोषण, पीड़ा
सबको कैसे चित्त कर दोगे
इच्छा शक्ति बढ़ा कर देखो
जग को सम्मोहित कर दोगे
संविधान तो मजबूरी है
कितना संशोधित कर दोगे
मुझको भी है प्यार देश से
माथे पर अंकित कर दोगे