भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
या वे केवल रातें हैं / रुस्तम
Kavita Kosh से
हम भी रहते हैं
आपकी इस दुनिया में
इसके कोनों-खूँजों में
सिमट-सिमटकर !
आपकी कोठियों के पिछवाड़े
आपकी कालोनियों से बाहर
और कई बार
उनके बिल्कुल भीतर भी
हम रहते हैं
नासूर बनकर !
इसी धरती के ऊपर
बीतते हैं हमारे दिन भी
या वे केवल रातें हैं?