भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
युक्ति / प्रेमरंजन अनिमेष
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
बिछड़ते समय
बदल लिए थे हाथ मैंने
अब रहूँ कहीं भी
मेरा हाथ तुम्हारे पास
स्पर्श करता तुम्हें
सोच में
सम्भालता चेहरा तुम्हारा
नींद में थपकाता
पोंछता आँसू
देता धूप में ओट...
और उससे
कर सकता हूँ कुछ भी ग़लत कैसे
सँवारता हूँ दुनिया को मैं
तुम्हारे हाथ से।