भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
युग दर्पण / त्रिलोचन
Kavita Kosh से
बन्धु प्रशंसा की है मैंने सदा गधे की
कितना सहनशील होता है, लाज नधे की
ढोता है, हिलमिलकर साथ-साथ चरता है
कितना सामाजिक है, यह है चाल सधे की
सिंह जंगली होता है, उससे डरता है
सारा जग, दुनिया का कौन भला करता है ?
फिर इसका क्यों गुण गाएँं ? क्यों बड़ा बताएँ ?
पोस मानता नहीं अकड़ लेकर मरता है
और गधा यह मारें पीटें और सताएँ
जितना जी चाहे, मनचाही घात घताएँ
क्या जाने विरोध, कहते हैं इसे शिष्टता
जैसा जी चाहे जीवन के सूत कताएँ
मानव की सन्तति में केवल बची धृष्टता
उत्कृष्टता गई, आई है अब निकृष्टता ।