तितलियों के दिल
उनके पँखों में रहते हैं
उनके पास दो दिल होते हैं
लड़कियाँ उनके पँखों के
प्यार में होती हैं
वे उनमें भरती हैं अपना हृदय
वे दुनिया को
तितलियों के पँखों के मानिन्द
खूबसूरत देखना चाहती हैं।
फूलों की पंखुड़ियाँ
लड़कियों की आँखें
शांत नदी
और सर्द मौसम
मरने नहीं देते
तितलियों को।
लेकिन जब कहीं युद्ध छिड़ता है
जब किसी के हृदय को छला जाता है
जब फूल की पंखुड़ियाँ
सूख कर
गिरने लगती हैं
उस छन तितलियाँ बूढ़ी होने लगती हैं
उनके रंग पिघलने लगते हैं
फिर वे लौटा देती हैं अपने पंख
अपनी धरती को
युद्ध रंगों को निगल जाते हैं।