भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

युद्ध कौशल / राग तेलंग

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पहले उन्होंने
आपकी उपेक्षा की
आप चुप रहे

फिर लोगों के बीच
जी भरकर आपका मज़ाक उड़ाया
आप चुप ही रहे

इसके बाद भी
उन्हें चैन नहीं आया
वे आए आपसे लड़ने
कमाल कि आप
फिर भी चुप रहे

उनके दिलो-दिमाग पर
इतना बोझ था कि वे
आपके सामने आते ही
ईर्ष्या के भार से दबकर मारे गए

इस तरह
आपकी जीत हुई ।