भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

युद्ध / रणविजय सिंह सत्यकेतु

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

युद्ध
सम्वादहीनता का वीभत्स रूप
और सोचने की क्षमता पर
पूर्णविराम है ।

युद्ध
सहने की कूव्वत का क्षरण
और दूसरों की हैसियत मिटाने की
अनाधिकार चेष्टा है ।

युद्ध
आँगन की ख़ुशियाँ छीनने
दरवाज़े को बेरौनक करने का
भयानक और क्रूर ज़रिया है ।