भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

युद्ध / सुदर्शन प्रियदर्शिनी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


युद्ध के विशाल
जबड़ों मै
समां जाती हैं
संस्कृतियाँ -
सभ्यताए -एवं
मानवता --
परस्पर द्वेषों
के प्रहार -
मानसिक -विकृतियों
की -अन्वितियाँ
और न जाने कितने
नृशंस -प्रतिशोध --
 सीमायों तक
नही -सीमित रहते
ये युद्ध ......
घर -घर घुस कर
हुमकते हैं
इन के हुंकारे
एवं अहमक
प्रहार ---
लील लेते हैं
यह सिंढूर
और ममता की
मीठी गोद
और रह जाता है
केवल बचे हुए
क्षणों का
अपरिमित बोझ