Last modified on 28 जुलाई 2009, at 12:06

यूँ उठा करती है सावन की घटा / सीमाब अकबराबादी

 

यूँ उठा करती है सावन की घटा।
जैसे उठती हो जवानी झूमके॥

जिस जगह से ले चला था राहबर।
हम वहीं फिर आ गए हैं घूमके॥

आ गया ‘सीमाब’ जाने क्या ख़याल?
ताक़ में रख दी सुराही चूमके॥