भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
यूँ चेहरा-दर-चेहरा भी वो / विज्ञान व्रत
Kavita Kosh से
यूँ चेहरा-दर-चेहरा भी वो
लेकिन अपने जैसा भी वो
भीतर बेहद टूटन-बिखरन
बाहर एक करीना भी वो
ख़ुद से एक मुसलसल अनबन
ख़ुद से एक समझौता भी वो
उगते सूरज की गरमाहट
दोपहरी में साया भी वो
ख़ुद में एक फ़कीर मुकम्मल
पुश्तैनी सरमाया भी वो !