भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यूँ तसव्वुर में बसर रात किया करते थे / 'शफ़ीक़' जौनपुरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यूँ तसव्वुर में बसर रात किया करते थे
लब ने खुलते थे मगर बात किया करते थे

हाए वो रात कि सोती थी ख़ुदाई सारी
हम किसीदर पे मुनाजात किया करते थे

याद है बंदगी-ए-अहल-ए-मोहब्बत जिस पर
आप भी फ़ख़-ओ-मबाहात किया करते थे

हम कभी मोतकिफ़-कुंज-ए-हरम हो कर भी
सजदा-ए-पीर-ए-ख़राबात किया करते थे

याद करता है उसी अहद-ए-गुज़िश्‍ता को ‘शफ़ीक़’
जब तुम अल्ताफ़ ओ इनायात किया करते थे