भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यूँ निकला सूरज / अशोक लव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


रात की काली चादर उतारकर
भागती भोर
सूरज से जा टकराई
बिखर गए सूरज के हाथों के रंग

छितरा गए आकाश पर
पर्वतों पर, झरनों पर नदी पर
नदी की लहेरों पर
धरती के वस्त्र पर, रंग

छू न सका सूरज भोर को
डांट न सका सूरज भोर को
और
आकाश पर निकल आया