भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यूरेका / राजेश्वर वशिष्ठ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आसमान से हर शहर वैसा ही दिखता है
जैसे हर शहरी आदमी आमतौर पर लगता है सभ्य
नदियाँ दिखती हैं
मिट्टी पर खींची गदली रेखाओं-सी
और पहाड़ियां छोटी-छोटी
कुकुरमुत्ते की छतरियों-जैसी
ऐसे में सबसे ज्यादा चमकते हैं
जंगलों के बीच छोटे-छोटे तालाब
जहाँ आदमी पानी पीता है चौपाया हो कर
जिनमें सूरज देखता है
अपना काँपता हुआ अक्स !

आसमान से बहुत अनुशासित-सी लगती हैं
शहर की इमारतें
बिलकुल नहीं दिखाई देतीं
ग्रामीणों की छोटी-छोटी झौंपडियाँ
बीमार औरतें, थके हुए पुरुष
और रोते-रोते, भूख भूल चुके बच्चे
वे अभागे रास्ते भी
जिनमें पग-पग पर दुःख छिपा रहता है !

आसमान से आपको नहीं दिखाई देगा
हर पल छले जा रहे आदमी का आक्रोश
उसका सुलगता चेहरा
और सरकार की असहायता

उसके लिए आपको निकलना पड़ेगा
शहर से बहुत दूर किसी संकरे से रास्ते पर
जिसके गड्ढों में से होकर निकलेगी आपकी कार
हर पल आपको आएगा ख़याल
कि कहीं कोई बारूदी सुरंग न बिछी हो !

पेड़ों के बीच से मुश्किल से दिखेगा सूरज
भागता हुआ रास्ता काट जाएगा कोई नर-कंकाल
लकड़ियाँ बीनती मिलेगी कोई बीमार-सी औरत
आपको याद आएँगे
नाईजेरिया, इथोपिया के अकाल के चित्र
आपके मोबाईल फ़ोन में नहीं मिलेगा नेटवर्क !

अचानक आप चिल्लाएँगे यूरेका
उडीसा, बंगाल हो या झारखण्ड
हाथ की रोटियाँ
कब तक बिल्लियाँ बँटवाएँगी बन्दरों से

कोई शौक़ से नहीं होता नक्सली ।