भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ये आवाज़ें कुछ कहती हैं-4 / तुषार धवल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस भगदड़ में छूटे हुए दिल अपाहिज हैं लाचार हैं
और सच के पंजे बहुरुपिए
इस दौर में
हम एक दूसरे की रण्डियाँ हैं
अपनी बिल से निकले कनखजूरे इन रंगीन बाज़ारों में
जहाँ हैसियत और इंसानियत दो अनजान पड़ोसी हैं

उनके अकेले भय फुसफुसाते हैं
इन सन्नाटों में
आवाज़ों के बुलबुलों में
शोर है गर्भ का