Last modified on 13 अगस्त 2019, at 16:26

ये उजड़े बाग़ वीराने पुराने / हबीब जालिब

ये उजड़े बाग़ वीराने पुराने
सुनाते हैं कुछ अफ़्साने पुराने

इक आह-ए-सर्द बनकर रह गए हैं
वो बीते दिन वो याराने पुराने

जुनूँ का एक ही आलम हो क्यूँकर
नई है शम्अ' परवाने पुराने

नई मँज़िल की दुश्वारी मुसल्लम
मगर हम भी हैं दीवाने पुराने

मिलेगा प्यार ग़ैरों ही में 'जालिब'
कि अपने तो हैं बेगाने पुराने