भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ये कर्ब ये तसलसुल-ए-बे-ख़्वाब शब तो है / राग़िब अख़्तर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये कर्ब ये तसलसुल-ए-बे-ख़्वाब शब तो है
गोया तुम्हारी याद का कोई सबब तो है

अंजाम जो भी हो मिरा रज़्म-गाह में
मंसूब तेरे नाम से जश्न-ए-तरब तो है

सरमाया-ए-हयात मिरे पास कम नहीं
ज़ख़्म-ए-जिगर फ़रेब-ए-नज़र दर्द सब तो है

मिलने में उज्र तर्ज़-ए-तकल्लुम बुझा बुझा
पहले न थी ये बात मगर ख़ैर अब तो है

ऐ बहर-ए-इम्बिसात कि तू ला-ज़वाल है
अब भी तिरे क़रीब कोई तिश्ना-लब तो है