भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ये कविता है कि स्त्री है? / पूनम मनु

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भरपूर
करुणा
नेह और
दुलार
स्वभाव में लिए
वह सहती है
असहनीय पीड़ा
हिय की प्रसूति से
नवजात तक की यात्रा में
बावजूद इसके
ताउम्र
वह पोंछती है
बांटती है
दूसरे का दुख-दर्द
ये कविता है कि
स्त्री है...!