भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये कहना तो नहीं काफ़ी के बस प्यारे लगे / अहमद मुश्ताक़
Kavita Kosh से
ये कहना तो नहीं काफ़ी के बस प्यारे लगे हम को
उन्हें कैसे बताएँ हम के वो कैसे लगे हम को
मकीं थे या किसी खोई हुई जन्नत की तसवीरें
मकाँ इस शहर के भूले हुए सपने लगे हम को
हम उन को सोच में गुम देख कर वापस पलट आए
वो अपने ध्यान में बैठे हुए अच्छे लगे हम को
बहुत शफ़्फ़ाफ़ थे जब तक कि मसरूफ़-ए-तमन्ना थे
मगर इस कार-ए-दुनिया में बड़े धब्बे लगे हम को
जहाँ तंहा हुए दिल में भँवर से पड़ने लगते हैं
अगरचे मुद्दतें गुज़रीं किनारे से लगे हम को