भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये किताबें हिदायतों वाली / द्विजेन्द्र 'द्विज'
Kavita Kosh से
ये किताबें हिदायतों वाली
सिर्फ़ उनके ही फ़ायदों वाली
आदतें भी कभी बदलती हैं ?
छोड़ बातें ये पागलों वाली
तू पकड़ सिर्फ़ रास्ता अपना
सारी सड़कें हैं दो रुखों वाली
फिर भी तोले थे ‘पर’ परिंदे ने
गो हवाएँ थीं साज़िशों वाली
रास्ते ‘झूठ’ के रहे आसाँ
‘सच’ की राहें थीं मुश्किलों वाली
उनकी मासूमियत पे मत जाना
उनकी चालें हैं शातिरों वाली
अब वो परियाँ कहाँ से लाएँ हम
नानी—माँ की कहानियों वाली
घिर के बरसात में कही हमने
ग़ज़लें ख़ुशरंग मौसमों वाली