भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये किन ख़्वाबों की ज़द में आ गया हूँ / सुरेश कुमार
Kavita Kosh से
ये किन ख़्वाबों की ज़द में आ गया हूँ
मैं शायद नींद में चलने लगा हूँ
अकेलापन ही सब का दुख हो जैसे
मैं ख़ुशबू हूँ तो फूलों से जुदा हूँ
वो यूँ अपनी हथेली देखता है
मैं उसके हाथ पर जैसे लिखा हूँ
वही अब ढूँढने निकला है मुझको
मैं जिसके ध्यान में खोया हुआ हूँ
अजब रिश्ता किसी से जुड़ गया है
अलग ढंग से किसी का हो चुका हूँ