भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये किसको ख़बर थी कि ये बात होगी / बल्ली सिंह चीमा
Kavita Kosh से
ये किसको ख़बर थी कि ये बात होगी
पकी खेतियों पर भी बरसात होगी
ये सूखे हुए खेत कहते हैं मुझसे
सुना था कि सावन में बरसात होगी
ये सावन भी जब सावनों-सा नहीं है
तो फिर कैसे कह दूँ कि बरसात होगी
उमड़ते हुए बादलो! ये बताओ
कि रिमझिम की भाषा में कब बात होगी
उसूलों को जीवन में शामिल भी रखना
कभी बेअसूलों से फिर बात होगी
अँधेरे हो तुम तो उजाले हैं हम भी
कभी न कभी तो मुलाक़ात होगी