भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये किस कि हुस्न की जल्वागरी है / सईद अख्तर
Kavita Kosh से
ये किस कि हुस्न की जल्वागरी है
जहाँ तक देखता हूँ रौशनी है
अगर होते नहीं हस्सास पत्थर
तिरी आँखों में ये कैसी नमी है
यक़ीं उठ जाए अपने दस्त-ओ-पा से
उसी का नाम लोगो ख़ुद-कुशी है
अगर लम्हों की क़ीमत जान जाएँ
हर इक लम्हे में पोशीदा सदी है
तुझे भी मुँह के बल गिरना पड़ेगा
अभी तो सर से टोपी ही गिरी है
तअल्लुक़ तुझ से रख कर इतना समझे
हमारी साँप से भी दोस्ती है