भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये कैसी रहगुज़र पर हम खड़े हैं / पुष्पेन्द्र ‘पुष्प’
Kavita Kosh से
ये कैसी रहगुज़र पर हम खड़े हैं
मुसल्सल तीरगी के सिलसिले हैं
अजब विज्ञान की जादूगरी है
खला में लोग भी रहने लगे हैं
ज़माने को शिकायत हो रही है
मेरे अशआर सच कहने लगे हैं
अंधेरों से मोहब्बत हो गई है
उजाले आँख में चुभने लगे हैं
हमें हर तिश्नगी पहचानती है
कभी हम भी तो इक दरिया रहे हैं