भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये क्या यहाँ चारों तरफ / अमरेन्द्र
Kavita Kosh से
ये क्या यहाँ चारों तरफ
हैं गालियाँ चारों तरफ
इक आदमी दिखता नहीं
परछाइयाँ चारों तरफ
जब टाँग टूटी एक है
तो खाइयाँ चारों तरफ
कुछ नाम तो पाया नहीं
बदनामियाँ चारों तरफ
जब हो जरूरत लो बुला
हम हैं मियाँ चारों तरफ
अय रात की काली घटा
दे बिजलियाँ चारों तरफ
अमरेन्द्र फिर भी है खड़ा
हैं आँधियाँ चारों तरफ।