भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये ग़म के मारों को छल रही है / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
ये ग़म के मारों को छल रही है
लो चाँदनी फिर टहल रही है
तड़प रहा दिल कि जैसे कोई
अधूरी ख़्वाहिश मचल रही है
चला गया तू है ज़िन्दगी से
ये आग फुरकत की जल रही है
तेरे मेरे दरमियाँ बची जो
वही है सूरत जो कल रही है
गरम हवाएँ जो कल तलक थीं
वही हवा अब भी चल रही है
नहीं चमन में है कोई रौनक
कि रुख फ़िज़ा भी बदल रही है
जो तीरगी से लड़ी थी अब तक
वो शम्मा भी अब पिघल रही है