Last modified on 6 अक्टूबर 2020, at 23:23

ये गेंदे के प्यारे फूल / प्रकाश मनु

ये गेंदे के प्यारे फूल,
रहे हवा में कैसे झूल!
कितने सुंदर पीले-पीले,
खूब सजीले, खूब छबीले।
हवा चले तो शीश हिलाते,
'बाय-बाय’ कहकर मुसकाते।