भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये चारों तरफ आज फैली ख़बर है / शुचि 'भवि'
Kavita Kosh से
ये चारों तरफ आज फैली ख़बर है
मेरी शायरी पे तुम्हारा असर है
जवानी रही होगी बेशक मुअज्ज़म
बुढ़ापा हो शादाब इसका हुनर है
तुम्हारी इबादत ही है शाम मेरी
तुम्हारे बिना कुछ न मेरी सहर है
जिसे तुमने केवल हमारा बताया
वही घर तो सारे ज़माने का घर है
शबे-वस्ल की याद आती है किसको
कहाँ 'भवि' अब एहसास में वो असर है