भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये जान कर भी कि दोनों के रास्ते थे अलग / फ़राज़
Kavita Kosh से
ये जानकर भी कि दोनों के रास्ते थे अलग
अजीब हाल था जब उससे हो रहे थे अलग
ये हर्फ़-ओ-लफ्ज़ है दुनिया से गुफ़्तगू के लिए
किसी हम हमसुख़नी के मकालमे थे अलग
ख़याल उनका भी आया कभी तुझे जानाँ
जो तुझे दूर तुझसे दूर जी रहे थे अलग
हमीं नहीं थे, हमारी तरह के और भी लोग
अज़ाब में थे जो दुनिया से सोचते थे अलग
अकेलेपन की अज़ीयत का अब गिला कैसा
'फराज़' ख़ुद ही तो औरों से हो गए थे अलग