भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये जो चिड़िया निढ़ाल बैठी है / भावना
Kavita Kosh से
ये जो चिड़िया निढ़ाल बैठी है
लेके किसका ख्याल बैठी है
कौन-सी रूत करीब है आई
धूप पानी उबाल बैठी है
ये सदी बेहिसाब सपनों का
रोग कैसा ये पाल बैठी है
इस पड़ोसन को क्या कहूँ आखिर
कब की खुन्नस निकाल बैठी है
प्यार का रोग क्या लिया उसने
सिर को ओखल में डाल बैठी है
ऐसे डॅंसता है कोई अपना ही
जैसे विषधर को पाल बैठी है