भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये जो बाज़ार है / महेंद्र नेह
Kavita Kosh से
ये जो बाज़ार है
जी हाँ, बाज़ार है
सत्य बिकता यहाँ
झूठ गुलज़ार है ।
हैं तिलस्मी महल
झोपड़ी गुम यहाँ,
जादुई दृश्य हैं
आदमी ग़ुम यहाँ,
तन का सौदा यहाँ
मन गिरफ़्तार है ।
एक के दो नहीं
हैं करोड़ों यहाँ,
आ गए चुप रहो
सर न फोड़ो यहाँ,
न्याय तुलता यहाँ
धर्म लाचार है ।
हर ग़ज़ल का यहाँ
एक ही क़ाफ़िया,
आदमी का लहू
किसने कितना पिया,
मौत का जश्न है
ज़िन्दगी हार है ।