भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये तजरबा भी करूँ ये भी ग़म उठाऊँ मैं / मज़हर इमाम
Kavita Kosh से
ये तजरबा भी करूँ ये भी ग़म उठाऊँ मैं
कि ख़ुद को याद रखूँ उस को भूल जाऊँ
उसी से पूछ के देखूँ वो मेरा है कि नहीं
अब और कितना फ़रेब-ए-जमाल खाऊँ मैं
वो बे-लिबास सही जामा-ज़ेब कितना है
मह-ए-ख़याल को पोशाक क्या पहनाऊँ मैं
वो पुल कहाँ है जो दुनिया से जोड़ता था मुझे
जो तू क़रीब हो सब से क़रीब आऊँ मैं
कभी तो हो मिरे एहसास-ए-कम-तरी में कमी
कभी तो हो कि उसे खुल के याद आऊँ मैं
वो शख़्स है कि नसीम-ए-सहर का झोंका है
बिखर ही जाऊँ जो उस को गले लगाऊँ मैं
अज़ाँ के ब’अद दुआ को जो हाथ उठाए वो
‘इमाम’ अपनी नमाज़ें भी भूल जाऊँ मैं