भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ये तमन्ना है के अब और तमन्ना न करें / सलमान अख़्तर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये तमन्ना है के अब और तमन्ना न करें
शेर कहते रहें चुप चाप तक़ाज़ा न करें

इन बदलते हुए हालात में बेहतर है यही
आईना देखें तो ख़ुद अपने को ढूँडा न करें

तू गुरेजाँ रही ऐ ज़िंदगी हम से लेकिन
कैसे मुमकिन है के हम भी तुझे चाहा न करें

इस नए दौर के लोगों से ये कह दे कोई
दिल के दुखड़ों का सर-ए-आम तमाशा न करें