भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये तेरा यूं मचलना क्या / गौतम राजरिशी
Kavita Kosh से
ये तेरा यूँ मचलना क्या
मेरे दिल का तड़पना क्या
निगाहें फेर ली तू ने
दिवानों का भटकना क्या
सुबह उतरी है गलियों में
हर इक आहट सहमना क्या
हैं राहें धूप से लथ-पथ
कदम का अब बहकना क्या
दिवारें गिर गयीं सारी
अभी ईटें परखना क्या
हुआ मैला ये आईना
यूँ अब सजना-सँवरना क्या
है तेरी रूठना आदत
मनाना क्या बहलना क्या