भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये भी अपना क़सूर है यारो / कांतिमोहन 'सोज़'
Kavita Kosh से
ये भी अपना क़सूर है यारो ।
वो अगर दूर-दूर है यारो ।।
मेरे ऊपर वो जां निसार करे
माजरा कुछ ज़रूर है यारो ।
हम भी जन्नतनशीं हुए शायद
अपने पहलू में हूर है यारो ।
उसको दस्ते-सितम पे नाज़ बहुत
हमको दिल पर ग़ुरूर है यारो ।
जान देना भी एक हुनर ठहरा
किसको इसका शऊर है यारो ।
हो न हो उसकी आमद-आमद है
आज तारों में नूर है यारो ।
सोज़ से आज माँग लो कुछ भी
आज वो पुरसरूर है यारो ।।