Last modified on 29 दिसम्बर 2010, at 05:13

ये भी भला कोई वक़्त है / मनविंदर भिम्बर

ये भी भला कोई वक़्त है
अब आने का

न तारों की छाँव
न गुनगुनी धूप छत पर
न हवा में मस्तियाँ
न बरसात की मदहोशियाँ

न ही
तेरे आने का
इन्तज़ार