भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये रंगे-खूं हैं गुलों पर निखार अगर है भी / नासिर काज़मी
Kavita Kosh से
ये रंगे-खूं हैं गुलों पर निखार अगर है भी
हिना-ए-पा-ए-खिज़ां है बहार अगर है भी
ये पेशख़ैम-ए-बेदादे-ताज़ा हो न कहीं
बदल रही है हवा साज़गार अगर है भी
लहू की शमअ जलाओ, कदम बढ़ाये चलो
सरों पे साय-ए-शब-हाये-तार अगर है भी
अभी तो गर्म है मैखाना, जाम खनकाओ
बला से सर पे किसी का उधर अगर है भी
हयाते-दर्द को आलूद-ए-निशात न कर
ये कारोबार कोई कारोबार अगर है भी
ये इम्तियाज़े-मनो-तू ख़ुदा के बंदों से
वो आदमी नहीं ताअतगुज़ार अगर है भी
न पूछ कैसे गुज़रती है ज़िन्दगी 'नासिर'
बस एक जब्र है ये इख़्तियार अगर है भी।