भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ये शाम है ग़म की शाम सही / कांतिमोहन 'सोज़'
Kavita Kosh से
यह गीत प्रिया और अनिल जनविजय के लिए
ये शाम है ग़म की शाम सही
ये शाम भी ढल ही जाएगी ।
माना चहुँ ओर अन्धेरा है
नभ में मेघों का डेरा है
हाँ, कोसों दूर सवेरा है
पर धूप निकल ही आएगी ।
ये शाम है ग़म की शाम सही
ये शाम भी ढल ही जाएगी ।
चलने से तू माज़ूर सही
हाँ, जिस्म थकन से चूर सही
मंज़िल भी सदियों दूर सही
पर राह निकल ही आएगी ।
ये शाम है ग़म की शाम सही
ये शाम भी ढल ही जाएगी ।
आँखों में सपन सजाए रख
हाँ, अपनी अगन जगाए रख
मंज़िल की लगन लगाए रख
मंज़िल है तो मिल ही जाएगी ।
ये शाम है ग़म की शाम सही
ये शाम भी ढल ही जाएगी ।I
30 मई 2017